नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति ने शनिवार को बैठक की. बैठक में उम्मीदवारों के अधिकतम नाम तय कर लिए गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी शाम तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.
सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार 70 विधानसभा सीटों में से चार सीट कांग्रेस पार्टी ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को दी है, लेकिन अन्य कई सीटों पर कांग्रेस को अंदरूनी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर केंद्रीय चुनाव समिति की दिन में बैठक हुई. इसमें एके एंटनी, मुकुल वासनिक, राजीव सातव, सुभाष चोपड़ा और पी सी चाको सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस बैठक में आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई.
हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि चुनाव समिति की देर शाम एक और बैठक हो सकती है.
आपको बता दें कि चुनावों के लिए नामांकन शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की तरफ से अब तक उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की गई है. वहीं आम आदमी पार्टी के बाद कल भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने 57 उम्मीदवारों का नामों ऐलान कर दिया है.