नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीपसुरजेवाल ने सीबीएसई के पाठ्यक्रम कम करने वाले फैसले पर ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा संघीय ढांचा, नागरिकता, राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्षता जैसे अध्याय को पाठ्यक्रम को हटा दिया है. यह नए भारत का नया पाठ्यक्रम है. वाह मोदी जी वाह! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेइस कदम को झटका बताया है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोविड-19 संकट के बीच छात्रों पर से पढ़ाई का बोझ कम करने के उद्देश्य से अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिये 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार को यह घोषणा की.