नई दिल्ली : इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था केरल के लोगों ने उन्हें चुनकर विनाशकारी काम किया है और अगर 2024 में केरल के लोग उनको दोबारा चुनने की गलती करेंगे तो इसका फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही मिलेगा.
इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने उल्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसे कानून लाकर प्रधानमंत्री मोदी ही लगातार गलतियां कर रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने इस बाबत ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हुए छह महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इतने समय में ही उनकी लोकप्रियता लगातार कम होती हुई नजर आ रही है.
तारिक अनवर ने कहा, 'इस देश में लोकतंत्र है और जनता के फैसले का हम समर्थन करते हैं, लेकिन इस देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया. पर उन्होंने इस देश की मूल समस्याओं का हल निकालने की जगह नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसी गलतियां की है.'