दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुहा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार- पीएम की लोकप्रियता लगातार कम हो रही - Congress targets ramchandra guha

जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा की राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस ने पीएम पर वार करते हुए कहा है कि केरल के लोगों ने उन्हें चुनकर विनाशकारी काम किया है.

congress-targets-ramchandra-guha-on-his-previou-remark-over-rahul-gandhi
रामचंद्र गुहा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Jan 19, 2020, 12:00 AM IST

नई दिल्ली : इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था केरल के लोगों ने उन्हें चुनकर विनाशकारी काम किया है और अगर 2024 में केरल के लोग उनको दोबारा चुनने की गलती करेंगे तो इसका फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही मिलेगा.

इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने उल्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसे कानून लाकर प्रधानमंत्री मोदी ही लगातार गलतियां कर रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने इस बाबत ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हुए छह महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इतने समय में ही उनकी लोकप्रियता लगातार कम होती हुई नजर आ रही है.

तारिक अनवर की ईटीवी भारत से बातचीत

तारिक अनवर ने कहा, 'इस देश में लोकतंत्र है और जनता के फैसले का हम समर्थन करते हैं, लेकिन इस देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया. पर उन्होंने इस देश की मूल समस्याओं का हल निकालने की जगह नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसी गलतियां की है.'

अपने विवादास्पद बयान में गुहा में कहा था कि 'खानदान की पांचवीं पीढ़ी के राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने वाले नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है और केरल के लोगों ने कांग्रेस नेता को संसद के लिए चुनकर विनाशकारी कार्य किया है.'

पढ़ें : इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले- राहुल गांधी को सांसद बना केरल ने किया विनाशकारी काम

इस बयान के बाद सफाई पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता तारिक अनवर ने कहा केरल की जनता ने राहुल गांधी को चुना है और वे लगातार वहां के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी तारिक अनवर ने भारतीय जनता पार्टी की पराजय का दावा किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव हारने के बाद यह साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा की लोकप्रियता देश में कम होती जा रही है और इसी का परिणाम आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की हार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details