दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध चरम पर...तो फिर सब कुछ अच्छा कैसे:कांग्रेस - अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान कहा, 'भारत में सब अच्छा है'. इसको लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से सवाल किए हैं कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है तो कैसे सब कुछ अच्छा है? पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी

By

Published : Sep 24, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:30 PM IST

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और सुरक्षा के मुद्दों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पार्टी ने हाउडी मोदी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान 'भारत में सब अच्छा है' पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश की परेशानियों से पीछा नहीं छुड़ा सकते.

पार्टी प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, 'महंगाई बढ़ रही है. पिछले सात दिन से पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में एक्साइज ड्यूटी बढ़ी और दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में भी इसे बढ़ा दिया गया. अब एक्साइज ड्यूटी बहुत ज्यादा बढ़ गई है.'

कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल

शर्मिष्ठा ने कहा, ' मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए और डीजल की कीमत 73 रुपए हो गई है. दिल्ली में प्याज की कीमत 70 रुपए से ज्यादा है. दूसरी सब्जियों की कीमत भी बढ़ गई है.'

उन्होंने सवाल किया कि हम सरकार से जानना चाहते हैं कि वह मंहगाई कम करने के लिए क्या कर रही है?

पढ़ें-निजी फायदे के लिए वित्तमंत्री पद का इस्तेमाल करने से चिदंबरम का इनकार

रोजगार के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए शर्मिष्ठा ने कहा, 'एक अनुमान के मुताबिक, मौजूदा समय में करीब आठ करोड़ लोग बेरोजगार हैं. दूसरी तरफ कुछ महीने में ही लाखों लोगों की नौकरी चली गई.

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में ढाई लाख नौकरियां गई है. लेबर फोर्स सर्वे के अनुसार 2011-12 से लेकर 2017-18 तक रोजगार 2.7 करोड़ तक कम हुआ है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी बढ़ती जा रही है, विनिर्माण इकाइयां बन्द हो रही हैं, कृषि में भी रोजगार घट रहा है.'

उन्होंने कहा, 'इस समय सरकार और समाज के लिए बड़ी चुनौती युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करना है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश और समाज के लिए खतरा बढ़ सकता है.'

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, 'महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अपराध बहुत बढ़ गए हैं. दिल्ली का हाल भी अलग नहीं है.'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'मोदी जी बोलते हैं कि स्मार्ट सिटी बनाएंगे, अच्छी बात है. लेकिन हमारा कहना है कि स्मार्ट सिटी से पहले देश की राजधानी को सुरक्षित करिए.'

उन्होंने यह सवाल किया कि इन सबके बावजूद कोई कैसे कह सकता है कि सब कुछ अच्छा है?

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details