नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर मंच से कांग्रेस से यह सवाल करते हैं यदि अनुच्छेद 370 पर भारतीय संसद का फैसला, हमारा फैसला, गलत है तो कांग्रेस चुनावी सभा में यह कहें कि वह जब जीतकर सत्ता में आएगी तो अनुच्छेद 370 हटा देगी.
प्रधानमंत्री के इस धारदार सवाल का जवाब मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. मनीष तिवारी ने कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. प्रधानमंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए.
तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को अभी इसके संवैधानिक पक्षों पर सुनवाई करना है और उसके बाद ही फैसला हो पाएगा कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना चाहिए या नहीं.
मनीष तिवारी ने इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पर सवालों की झड़ी लगा दी. तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री को अपने फैसले पर इतना ही गर्व है तो हाल तक जो उनके सहयोगी दल थे उनके नेताओं को हिरासत में क्यों रखे हुए हैं.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मोदी के सवालों का जवाब देते हुए अनुच्छेद 370 पर कहा कि 6 अगस्त का जो फैसला हुआ वह अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी इसे भुना रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. तिवारी ने कहा देश के प्रधानमंत्री यदि चुनावी सभाओं में इस विषय को मुद्दा बना रहे हैं तो देश को यह बताया जाना चाहिए यदि इस फैसले से हर कोई खुश है तो फिर कश्मीर में संचार सेवाएं बंद क्यों हैं! राजनीतिक दल के नेताओं की गिरफ्तारी अभी तक क्यों बनी हुई है?
सरकार राजनेताओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई क्यों कर रही है .