नई दिल्ली :देश में गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, भष्टाचार और गरीबी के मामलों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार झूठे भाषण और विज्ञापन दिखा रही है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया और कहा कि 2017- एसएससी सीजीएल की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई. 2018- सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट तक नहीं आया. 2019- सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई. 2020- एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं. भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं परीक्षा हो तो रिजल्ट नहीं रिजल्ट आ जाये तो नियुक्ति नहीं.
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि प्राइवेट सेक्टर में छंटनी और सरकारी नौकरी में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, लेकिन सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है.
पढ़ें-देश के युवाओं की समस्या का समाधान करे मोदी सरकार : राहुल गांधी
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अबकी बार, गरीबों पर वार. हार्ड वर्क और फ्रॉड वर्क में यही अंतर है. संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट करोड़ों महिलाओं में तेजी से बढ़ती गरीबी बताती है. आईएलओ के मुताबिक 40 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा के गर्त में धकेले जा रहे हैं. मोदीजी नचाए मोर, मस्त हैं चोर, गरीब के हाथ कटोरा, देश गया किस और?