नई दिल्ली : कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.7 फीसदी रहने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार को गरीबों के हाथ में पैसे देने चाहिए तथा मनरेगा के तहत दिहाड़ी को 500 रुपये किया जाना चाहिए.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार को नौकरियां जाने से जुड़े आंकड़े जारी करने चाहिए.
उन्होंने कहा, 'इस सरकार ने अपने कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. जीडीपी विकास दर 4.7 फीसदी हो गई है. ये आकंड़े उस वक्त के हैं, जब त्यौहारों का मौसम था. इसका मतलब कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं.'