नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे ने एक विवादित बयान में महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम को ड्रामा करार कर दिया है. इसे लेकर विपक्षी दलों ने उन पर और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
इसी कड़ी में कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि भाजपा के लिए स्वतंत्रता का मतलब केवल देश को धर्म के नाम पर बांटना है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मीम अफजल. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मीम अफजल ने सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक देश को अभी आजादी मिली ही नहीं है क्योंकि उसके लिए आजादी का मतलब देश को धर्म के नाम पर बांटना है.'
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में लगातार गोलियां चलने की घटनाएं हो रही हैं.
पढे़ं :हेगड़े की महात्मा गांधी पर टिप्पणी, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने माफी मांगने को कहा
इस क्रम में रविवार रात को दिल्ली में ऐसी तीसरी घटना हुई, जिसमें प्रदर्शनकारियों के ऊपर गोली चलाई गई है. इस पूरे मामले में सरकार और भारतीय जनता पार्टी का हाथ होने का दावा करते हुए मीम अफजल ने कहा, 'यह जो कुछ भी दिल्ली में हो रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी की एक सोची समझी चाल है, जिसमें उसका मानना है कि पहले पंगा, फिर दंगा और उसके बाद चुनाव की तारीख को आगे बढ़वा देना ताकि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सके.'
मीम अफजल ने यह आरोप भी लगाया कि शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन का इस्तेमाल भाजपा आने वाले दिल्ली के चुनावों में वोट बटोरने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग को भाजपा चुनावों के लिए लॉलीपॉप की तरह इस्तेमाल कर रही है ताकि उसे दिल्ली में वोट मिल सके, लेकिन इस देश की जनता को उसकी असलियत पता है.
उन्होंने यह दावा भी किया कि जिस लड़के ने गोली चलाई है, उसको पुलिस का भी समर्थन मिला हुआ था.
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ. बजट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद परवेश सिंह वर्मा ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा यह गांधी या खान की सरकार नहीं है, जो सीएए को लेकर पीछे हट जाएगी.
परवेश वर्मा के इस बयान पर विपक्षी दलों ने वॉकआउट भी किया. इस मुद्दे पर मीम अफजल ने कहा, 'परवेश वर्मा के इतने विवादित बयान आने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी उन्हें सम्मानित कर रही है.'