नई दिल्ली: महाराष्ट्र की रैली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को दरबारी दलाल और दामाद की पार्टी बताते हुए कहा कांग्रेस 3सी वाली पार्टी है. कांग्रेस ने इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया.
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी 3सी- क्रिमिनल, करप्ट और कम्युनल की पार्टी है.
कांग्रेस का पलटवार: देश को संघ परिवार से खतरा है, '3C' की पार्टी है BJP
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि बीजेपी उस पर परिवारवाद का आरोप लगाती आ रही है. हालांकि देश में एक संघ परिवार है जिससे इस देश को खतरा है.
भाजपा की राष्ट्रवाद पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि, जिन लोगों ने जंगे आजादी में अंग्रेजों का साथ दिया ऐसे लोग देश और कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ न पढ़ाए.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पानीपत में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार तीन डी के सिद्दांत पर चलती थी. उन्होंने 3डी का मतलब समझाते हुए कहा कि पहले डी का मतलब है- दरबारियों की सरकार, दूसरे डी का मतलब है -दमाद की सरकार और तीसरे डी का मतलब है- दमाद के दलालों की सरकार.