नई दिल्ली: देश के प्रमुख शहरों में प्याज के दाम अब भी ऊंचे बने हुए हैं. बृहस्पतिवार को प्याज का औसत बिक्री मूल्य 70 रुपये किलो रहा, जबकि पणजी में प्याज का अधिकतम मूल्य 110 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र और केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अगर प्याज की कीमतें कम नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का घेराव करेंगे.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में प्याज की कीमतें 120 रुपये/प्रति किलो तक जा पहुंची है. हालात ऐसे हैं कि डॉलर सस्ता और प्याज महंगा है. दिल्ली में प्याज की कीमतें इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि दिल्ली और केंद्र सरकार की साठगांठ जमाखोरों से है.
'1998 में भी बढ़ी थी कीमत'
सुभाष चोपड़ा ने कहा कि साल 1998 में भी ऐसे ही हालात हुए थे, तब दिल्ली में बीजेपी की सरकार थी. चुनाव में बीजेपी की हार हुई थी, आज भी ऐसे ही हालात हैं, गोदामों में एक ओर प्याज सड़ रहा है, तो वहीं आम आदमी प्याज ढूंढ रहा है.
'जिम्मेदारी से भाग रही सरकार'
दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि प्याज की कीमतें कम करने का प्रयास न तो दिल्ली सरकार कर रही है और ना ही केन्द्र सरकार. बीजेपी और आम आदमी पार्टी प्याज की कीमतों पर केवल राजनीतिक बयानबाजी करने में लगी है और अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है. सच्चाई ये है कि दोनों ही पार्टियों की जमाखोरों के प्रति सहानुभूति है.
प्याज की ऊंची कीमत से राहत नहीं, पणजी में भाव 110 रुपये किलो पहुंचा
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्याज की कीमत सबसे कम यानी 38 रुपये किलो रही. देश के चार मेट्रो शहरों में से राष्ट्रीय राजधानी में इसकी कीमत 76 रुपये किलो , मुंबई में 92 रुपये किलो , कोलकाता में 100 रुपये किलो और चेन्नई में 80 रुपये किलो रही.
गौरतलब है कि उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय, देशभर में फैले 109 बाजार केंद्रों से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर 22 आवश्यक सामग्रियों (चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, तुअर (आहर) दाल, मूंग दाल, चीनी, गुड़, मूंगफली तेल, सरसों तेल, वनस्पति, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पाम तेल, चाय, दूध, आलू, प्याज, टमाटर और नमक) की कीमतों पर नजर रखता है.
यह दिलचस्प है कि महंगे प्याज पर अब चोरों की भी नजर है. सूरत के एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि तड़के उसकी दुकान से 25,000 रुपये मूल्य के 250 किलो प्याज चुरा लिए गए.