दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो चूडसामा को भाजपा से निकालें : कांग्रेस - विधानसभा निर्वाचन रद

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, तो वह चूडसामा को पार्टी से निकालें. बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने आज चूडसामा का विधानसभा निर्वाचन रद कर दिया है.

कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

By

Published : May 12, 2020, 8:33 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात सरकार के कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडसामा का विधानसभा के लिए निर्वाचन को उच्च न्यायालय ने रद कर दिया. इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर हैं, तो चूडसामा को अपनी पार्टी से निकालें और इस निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील भी नहीं की जाए.

पार्टी प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यह सवाल भी किया कि अपनी पार्टी के ऐसे मंत्रियों की भ्रष्ट गतिविधियों पर प्रधानमंत्री को गुस्सा क्यों नहीं आता है?

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, 'देश का लोकतंत्र चुनाव के आधार पर चलता है. अगर इसमें भ्रष्टाचार या गडबड़ी हो जाए तो लोकतंत्र का सारा ढांचा कमजोर हो जाएगा.'

सिब्बल ने दावा किया, 'प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव के समय कहा था कि वह भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं और इसके लिए सड़क पर भी उतरेंगे, लेकिन अब वह कुछ नहीं बोलते.' उन्होंने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री को गुस्सा क्यों नहीं आता है?

कांग्रेस नेता ने कहा, 'अगर मोदी जी में दम है और वह भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीर हैं तो आज इस शख्स (चूडसामा) के खिलाफ कार्रवाई करें, उन्हें पार्टी से निकाला जाए और उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने दें.'

पढ़ें :गुजरात : उच्च न्यायालय ने कानून मंत्री चूडसामा का चुनाव खारिज किया

कांग्रेस नेता ने कहा, 'चूडसामा संसदीय कार्य मंत्री हैं. असल में वह भ्रष्टाचार मामलों के मंत्री हैं.'

गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य के मंत्री एवं भाजपा नेता चूडसामा के 2017 के निर्वाचन को कदाचार और हेरफेर के आधार पर खारिज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details