दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : पटना में जलजमाव पर कांग्रेस का तंज, कहा- जनता को भगवान बचाए - पटना में जलजमाव पर कांग्रेस का तंज

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिहार की राजधानी को बनाने की तैयारियां की जा रही हैं. केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. बीते तीन-चार दिनों में हुई लगातार बारिश और पटना में जलजमाव के कारण जनजीवन बेहाल है. इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है. जानें पूरा विवरण

प्रेस वार्ता के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी

By

Published : Sep 30, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:01 PM IST

नई दिल्ली : बिहार में बाढ़ जैसे हालात को लेकर कांग्रेस ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि ऐसी सरकार से जनता को भगवान ही बचा सकते हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जुमलों की सरकार है. 15 साल से नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं और खुद को सुशासन बाबू कहते हैं. अब जिस बारिश से बिहार का हाल बेहाल हुआ उसके लिए नक्षत्रों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्य है.

प्रेस वार्ता के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी

उन्होंने कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना दिखाया गया, लेकिन पटना की मुख्य सड़कों पर चलना तक दूभर है. सिंघवी ने सुशील मोदी का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि भगवान ऐसी सरकार से जनता को बचाए.

पटना की बाढ़ से बिगड़े हालात पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की तरह है और अभी हथिया नक्षत्र चल रहा है. हथिया नक्षत्र में भारी बारिश पर सिंघवी ने कहा कि जब आपके पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है, तो आप ऐसा ही करेंगे.

उन्होंने कहा कि कभी आप प्राचीन भारत में वायुसेना के विमान की बात करते हैं, कभी नक्षत्रों की बात करते हैं इसे अंग्रेजी में (febrile and fertile imagination) कहा जाता है. मैं बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की कल्पनाशक्ति की सराहना करता हूं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details