दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'सवाल उठाना राजनीति नहीं', सर्वदलीय बैठक के बाद बोले चौधरी अनिल कुमार - mha on delhi corona

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था. जानें, इसमें डीपीसीसी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने किन-किन मुद्दों पर अपनी राय रखी.

ETV BHARAT
सर्वदलीय बैठक

By

Published : Jun 15, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के बाद चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मैंने वहां अपनी मांगों को रखा है और अब देखना होगा कि सरकार हमारी मांगों को कितना मानती है.

सवाल उठाना राजनीति नहीं
कोरोना मामले में हो रहे राजनीति के सवाल पर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सवाल उठाना राजनीति नहीं है. दिल्ली कांग्रेस लॉकडाउन के पहले दिन से आम लोगों की आवाज उठा रही है और उन तक हर संभव जरूरी सहायता भी पहुंचाई जा रही है. राजनीति आम आदमी पार्टी और भाजपा कर रही है. अगर अंग्रेजों के शासन के समय आम इंसान सवाल नहीं उठाता तो शायद हमारा देश आजाद ना हो पाता.

सुझाव पर बनी सहमति
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पहले दिन से यह मांग करती रही है कि दिल्ली में सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाए. आज की सर्वदलीय बैठक के दौरान भी इस बात पर सहमति बनी है कि दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी. बैठक के दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि 20 जून तक दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या 18000 की जाएगी और आगे उसे उसी अनुपात में बढ़ाया जाएगा. दिल्ली कांग्रेस पहले दिन से दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का सुझाव देती आई है और आज की बैठक में भी इस मुद्दे पर सहमति बनी है.

पढ़ें-इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मियों की गिरफ्तारी पर भारत ने जताया कड़ा विरोध

नई मशीन से हो सकते हैं टेस्ट
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग और आईसीएमआर की तरफ से एक नए टेस्टिंग किट के बारे में भी बताया गया है. जिसमें 15 मिनट के अंदर रिजल्ट आ जाता है. हालांकि, अभी तक इस मशीन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है. बैठक में यह बताया गया किस मशीन की लागत साढ़े 450 रुपये है और 15 मिनट के अंदर इस मशीन के द्वारा जांच रिपोर्ट आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details