नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के खिलाफ चिंता जाहिर करने वाले पक्षों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस इस विधेयक के विरोध में अपने रुख पर अड़ी हुई है.
इस विषय पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कहा, मैंने विधेयक के खिलाफ पार्टी का पक्ष रखा है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वह CAB, 2016 में संशोधन करके CAB 2019 लेकर आएंगे.
गृह मंत्री शाह का हवाला देते हुए, तुकी ने कहा कि पूर्वोत्तर में आदिवासियों के हितों की रक्षा की जाएगी. हालांकि, तुकी ने दोहराया कि कांग्रेस विधेयक के विरोध में है.
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने भी नागरिकता विधेयक का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि CAB से पूर्वोत्तर में अराजक स्थिति पैदा हो जाएगी.