नई दिल्ली : यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर महिला अपराधों का घटनाओं के बारे में जानकारी दी है और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, यूपी में पिछले एक हफ्ते में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 भयावह घटनाएं घटी. खबरों के अनुसार चार घटनाओं में पीड़िता की हत्या कर दी गई या पीड़िताओं ने आत्महत्या कर ली. महिला सुरक्षा की ये दुर्गति विचलित करती है. सीएम साहब को इसपर स्पेशल सेशन करने का समय नहीं, हां फोटोसेशन चालू है.
वहीं एक खबर के हवाले से सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, दुष्कर्म रोकने में नाकाम यूपी सरकार एक बार फिर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बजाय तथ्य दबाकर आरोपियों को बचाने में लगी है. और कितनी बच्चियां? और कितने हाथरस?
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बलिया जिले में हुए गोलीकांड को लेकर यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब है, और सीएम अपने फोटोशूट में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि यूपी देश की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद है.