नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने एक दिन पहले कहा था कि डिजिटल भुगतान पर अधिक निर्भरता के कारण वित्तीय धोखाधड़ी में तेजी आई है. डोभाल के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नोटबंदी की याद दिलाते हुए उन पर कटाक्ष किया है.
मामूल हो कि नोटबंदी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान करने का आह्वान किया था.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि एनएसए अजीत डोभाल जो कह रहे हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बिल्कुल विपरीत है. एक समय प्रधानमंत्री कहा करते थे कि नोटबंदी का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है. इसलिए, दोनों बयानों में स्पष्ट विरोधाभास है.