दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ध्यान भटकाने के बजाय प्रधानमंत्री बताएं कि बैंक क्यों डूब रहे हैं : कांग्रेस - येस बैंक में जनता की गाढ़ी कमाई

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ध्यान भटकाने के लिए प्रियंका गांधी द्वारा पेंटिंग बेचने के मुद्दे की आड़ ले रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा कैसे डूब गया? जानें और क्या कुछ बोले सुरजेवाला...

मीडिया से बात करते सुरजेवाला
मीडिया से बात करते सुरजेवाला

By

Published : Mar 9, 2020, 11:10 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को ध्यान भटकाने के लिए प्रियंका गांधी द्वारा पेंटिंग बेचने के मुद्दे की आड़ लेने की बजाय इसका जवाब देना चाहिए कि बैंक क्यों डूब रहे हैं?

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'देश के इतिहास में पहली बार शेयर बाजार में 2,419 अंकों की गिरावट हुई और देश के निवेशकों का छह लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गया. आज एक डॉलर के मुकाबले में रुपया 74 रुपया 4 पैसे हो गया.

उन्होंने सवाल किया, 'मोदी जी की नाक के नीचे और अब इस सरकार की नाक के नीचे येस बैंक में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा भी डूब गया. मोदी जी से सवाल केवल तीन हैं – येस बैंक कैसे डूबा? येस बैंक किसने डुबोया? मोदी सरकार क्या कर रही थी, क्या सो रही थी या येस बैंक डुबोने में साझेदारी कर रही थी?

मीडिया से बात करते सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा, 'सवाल यह नहीं कि दस वर्ष पहले प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने दो करोड़ रुपये में पेंटिंग बेची और चेक से पैसे लिए और उसका आयकर भी भरा. असल सवाल यह है कि मार्च 2014 से मार्च 2019 के बीच में येस बैंक की लोन बुक, उसके द्वारा दिया जाने वाला कर्ज 55,000 करोड़ रुपए से बढ़कर दो लाख 42 हजार करोड़ रुपए कैसे पहुंच गया?

पढ़ें-येस बैंक में भगवान जगन्नाथ के 545 करोड़ जमा, ओडिशा सरकार बोली- केंद्र करे हस्तक्षेप

उन्होंने यह सवाल भी किया, 'मोदी जी के साढ़े पांच साल में येस बैंक द्वारा अनाप-शनाप तरीके से दिया जाने वाला कर्जा 334 प्रतिशत कैसे बढ़ गया? मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी का येस बैंक और उसके मालिकों से संबंध क्या हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details