नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को ध्यान भटकाने के लिए प्रियंका गांधी द्वारा पेंटिंग बेचने के मुद्दे की आड़ लेने की बजाय इसका जवाब देना चाहिए कि बैंक क्यों डूब रहे हैं?
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'देश के इतिहास में पहली बार शेयर बाजार में 2,419 अंकों की गिरावट हुई और देश के निवेशकों का छह लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गया. आज एक डॉलर के मुकाबले में रुपया 74 रुपया 4 पैसे हो गया.
उन्होंने सवाल किया, 'मोदी जी की नाक के नीचे और अब इस सरकार की नाक के नीचे येस बैंक में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा भी डूब गया. मोदी जी से सवाल केवल तीन हैं – येस बैंक कैसे डूबा? येस बैंक किसने डुबोया? मोदी सरकार क्या कर रही थी, क्या सो रही थी या येस बैंक डुबोने में साझेदारी कर रही थी?