नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कृषि सहायता उपायों को लागू करने के लिए रोडमैप तैयार करने के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने घोषणाओं को कृषि क्षेत्र के लिए एक झटका बताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अब किसानों को 'आत्म-निर्भार' मान रही है.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील कुमार जाखड़ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को कैबिनेट की घोषणाओं से झटका लगा है. यह किसान कोरोना संकट में एक 'अज्ञात योद्धा' की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन सरकार ने इसका संज्ञान नहीं लिया.
ईटीवी भारत द्वारा पूछे गए एक सवाल पर जाखड़ ने कहा कि अगर सरकार ने इन गरीब प्रवासी मजदूरों के हाथों में बहुत पहले पैसा दिया होता, तो उनमें से 60-70% रुक जाते. इससे उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होती और हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता. इन श्रमिकों के अनुभव और कौशल का कोई विकल्प नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को कर्ज लेने के लिए पीएम की सलाह कुछ ऐसी है जो दुश्मन भी किसी को नहीं देंगे. जब तक पीएम अपने 'मन की बात' खत्म करते हैं, तब तक किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर लेता है.