नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर के घटने का अनुमान एक रिपोर्ट में जाहिर किया है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार ने आम जनता के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.
बता दें कि मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की गति के बेहद सुस्त रहने की आशंका जताते हुए कहा है कि देश में जीडीपी दर वित्त वर्ष 2019-20 में 6.6 से घटकर 5.4% और अगले वित्त वर्ष 2020 21 मई 5.8% हो जाएगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव बल्लभ में कहा, 'भाजपा की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है. भाजपा सरकार आंकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है? भले ही वे देश की महिलाएं हों, युवा हों, छात्र, किसान, या व्यापारी, सभी आम आदमी के खिलाफ इस सरकार ने युद्ध छेड़ रखा है.'
उन्होंने यह भी कहा, 'मैन्युफैक्चरिंग में 23 में से 16 सेक्टरों की हालत खराब है हमारी सरकार से मांग है कि आंकड़े छिपाने की जगह उन को सार्वजनिक किया जाए ताकि उन पर चर्चा हो सके. भारत में इतनी शक्ति है कि वह इन मुद्दों से निपट सकता है.ट
यूएनडीपी की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए गौरव बलम ने बताया कि 2005 से 2015 तक देश में गरीबी का सबसे ज्यादा उन्मूलन हुआ है, जिसमें 27.1 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है. इसका पूरा श्रेय गौरव बल्लभ ने मनरेगा को दिया.