नई दिल्ली : 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, कांग्रेस ने अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पुराने वीडियो पोस्ट किए हैं, इन वीडियों में तीनों नेता भारतीय प्रस्तावना पढ़ रहे थे.
यह वीडियो पिछले साल दिसंबर में राजघाट में हुए एक कांग्रेस कार्यक्रम का है, जहां पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्तावना पढ़ी थी. हालाँकि, पार्टी ने आज नई दिल्ली में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया और न ही यह नेता गणतंत्र दिवस के किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसके अलावा पार्टी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का वीडियो भी पोस्ट किया.