दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हमने नहीं, गृह मंत्री ने पैदा किया डर व अनिश्चितता का माहौल : कांग्रेस - anand sharma amit shah

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जारी है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने मोदी के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि गृह मंत्री के बयान ने लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

congress on CAA
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा

By

Published : Dec 22, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 8:09 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि विपक्ष लोगों को उकसा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान से भय और अनिश्चितता का माहौल पैदा हुआ कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के बाद एनआरसी को लागू किया जाएगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने रविवार को यहां मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दोनों सदनों में गृह मंत्री के बयान से भय और अनिश्चितता का माहौल बना है. सरकार इसके लिए जिम्मेदार है.'

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का बयान

इस समय देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.

पढ़ें-CAA सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, सभी भारतीयों के लिए चिंता का विषय : ओवैसी

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे को लेकर अगर संवेदनशील और गंभीर हैं, तो उन्हें उपचारात्मक उपाए करने चाहिए और इस मामले पर चर्चा करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए.

Last Updated : Dec 22, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details