जयपुर : राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच बुधवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई जनमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र अब औंधे मुंह गिर चुका है. सुरजेवाला ने कहा कि हमारे साथी सचिन पायलट और बाकी विधायकों को आग्रह किया गया है कि वापस आइए और अपनी बात पार्टी की बैठक में रखिए. उन्होंने कहा कि कोई समस्या है तो कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व खुले मन से आपकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए तैयार है.
सुरजेवाला ने कहा कि बीते 24 घंटे में एक बात और साबित हो चुकी है कि भाजपा जो खरीद-फरोख्त से षड्यंत्रकारी तरीके से राजस्थान की चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराकर राजस्थान की आठ करोड़ जनता को चुनौती दे रही थी, वह अपनी इस साजिश में फेल साबित हुई है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारे युवा साथी सचिन पायलट और कांग्रेस विधायक जो मौजूद नहीं हैं, उनको हमने एक से अधिक बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा कि अगर कांग्रेस विधायक दल का बहुमत आपके पास है तो विधायक दल में आइए और अपना अधिकार ले लीजिए.
'सचिन पायलट हमारे होनहार युवा साथी हैं'
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की दो बार बैठक हमने बुलाई और पायलट से आने और अपनी बात रखने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने सचिन पायलट जो हमारे होनहार युवा साथी हैं, उनको आगे बढ़ाया. सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक, साथ ही चुनाव हारने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक, 14 या 15 साल में ही इन्हें आगे बढ़ाया गया ऐसा कोई दूसरा उदाहरण शायद ही मिलेगा. सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 5 दिनों में सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व ने भी उनसे बात करने का प्रयास किया. साथ ही केंद्र के शीर्षस्थ नेतृत्व ने भी करीब 6 बार और संगठन महामंत्री ने भी उन्हें आने को कहा.