चंदीगढ़ : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल होना निकट भविष्य में संभव नहीं लगता है लेकिन पार्टी आलाकमान सिद्धू को पंजाब सरकार या पार्टी संगठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपने के बारे में विचार कर रही है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब मामलों की प्रभारी महासचिव आशा कुमारी ने चंडीगढ़ में सीएम और पीपीसीसी प्रमुख सुनील जाखड़ के साथ राज्य इकाई की पुनर्स्थापना पर चर्चा करते हुए कहा, सिद्धू फिर से मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं, पार्टी उनका स्वागत करती है. इस्तीफा उन्होंने दिया था पार्टी ने उन्हें नहीं हटाया था. उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों को महज अटकलों के रूप में खारिज कर दिया.