नई दिल्ली : कांग्रेस ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 प्रतिशत करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि छह करोड़ कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई पर यह चपत मोदी सरकार में ही मुमकिन है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा सरकार ने छह करोड़ कर्मचारियों का ब्याज कम कर 1,575 करोड़ रुपये की सालाना चपत लगाई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'ईपीएफओ कर्मचारी - 6 करोड़. ईपीएफओ कॉर्पस में पैसा - 10.50 लाख करोड़ रुपये. ब्याज दर में कटौती - 8.65% से 8.50%. कर्मचारियों को सालाना नुकसान - 1,575 करोड़ रुपये. मोदी है तो मुमकिन है.'