दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईपीएफ ब्याज दर में कटौती पर कांग्रेस का कटाक्ष- मोदी है तो मुमकिन है - रणदीप सुरजेवालाॉ

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि पर ब्याज दर घटाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया. इसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि छह करोड़ कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई पर यह चपत मोदी सरकार में ही मुमकिन है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
मोदी, सुरजेवाला

By

Published : Mar 5, 2020, 9:35 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 प्रतिशत करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि छह करोड़ कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई पर यह चपत मोदी सरकार में ही मुमकिन है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा सरकार ने छह करोड़ कर्मचारियों का ब्याज कम कर 1,575 करोड़ रुपये की सालाना चपत लगाई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'ईपीएफओ कर्मचारी - 6 करोड़. ईपीएफओ कॉर्पस में पैसा - 10.50 लाख करोड़ रुपये. ब्याज दर में कटौती - 8.65% से 8.50%. कर्मचारियों को सालाना नुकसान - 1,575 करोड़ रुपये. मोदी है तो मुमकिन है.'

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट.

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है. यह इसका सात साल का न्यूनतम स्तर है. ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया था.

ये भी पढ़ें-ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए ब्याज दर घटाकर किया 8.5 प्रतिशत

ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में यह फैसला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details