लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने नौवीं सूची जारी की, चिदंबरम के बेटे का भी नाम - चिदंबरम के बेटे को टिकट
2019-03-24 17:49:27
तमिलनाडु से लड़ेंगे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे का भी नाम शामिल है. चिदंबरम के बेटे कार्ति तमिलनाडु के शिवगंगा से चुनाव लड़ेंगे.
जम्मू कश्मीर के बारामूला से हाजी फारूख मीर को उम्मीदवार चुना है. वहीं कर्नाटक की दक्षिण बैंगलुरु सीट से बी के हरिप्रसाद चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने महाराष्ट्र के 4 प्रत्याशी के नामों की घोषणा की है. महाराष्ट्र में हिंगोली से सुभाष वानखेड़े और अकोला से हिदायत पटेल को टिकट दी है. इसके अलावा पार्टी ने बिहार के कटिहार से तारिक अनवर को चुनाव के मैदान में उतारा है.