दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिये जारी की उम्मीदवारों की सूची - नेशनल न्यूज

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 53 सीटें और सिक्किम विधानसभा के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 24, 2019, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट कांग्रेस ने जारी कर दी है. कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश पूर्व सीएम नबाम तुकी को सागले विधानसभा सीट से मौदान में उतारा है.

कांग्रेस ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 53 सीटें और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

कांग्रेस द्वारा जारी अरुणाचल प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट.

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) की लोकसभा सीट के लिएकांग्रेस ने तुकी को अपने उम्मीदवार के रुप में पेश किया है.

कांग्रेस द्वारा जारी सिक्किम उम्मीदवारों की लिस्ट.

पढ़ें:भाजपा ने 46 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, कर्नाटक में निर्दलीय को समर्थन

गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होने जा रहे है. अरुणाचल में विधानसभा की 60 सीटों और दो संसदीय सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. वहीं, सिक्किम में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ 11 अप्रैल को होंगे. बता दें, सिक्किम विधान सभा में 32 सीटें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details