नई दिल्लीः राजीव गांधी फाउंडेशन मामले पर गृह मंत्रालय द्वारा दिये गए जांच आदेश पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय जनता पार्टी, विवेकानंद फाउंडेशन, इंडिया फाउंडेशन और यहां तक कि आरएसएस को दिए गए दान पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा कि आरजीएफ को मिला दान बीजेपी की इन संस्थाओं को मिले दान के मुकाबले एक अंश भी नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'वह यह कभी नहीं समझेंगे कि जो लोग सच्चाई के लिए लड़ते हैं उनकी कोई कीमत नहीं होती, न ही उन्हें डराया जा सकता है.'
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे गृह मंत्रालय द्वारा जांच के आदेश दिए जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से तत्काल बयान आए. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन सहित गांधी परिवार के तीन ट्रस्टों के खिलाफ कर उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए एक पैनल गठित करने के आदेश दिया है.
मीडिया से बात करते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "राजीव गांधी फाउंडेशन के पास जोड़ने के लिए कुछ भी नहीं है और सफाई देने के लिए भी कुछ नहीं है. 9वीं अनुसूची में छूट, विवेकानंद फाउंडेशन, बीजेपी फाउंडेशन, इंडिया फाउंडेशन और आरएसएस से सवाल नहीं पूछे जाते हैं.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी ट्वीट कर कहा है कि 'सरकार चीन और कोरोना से लड़ने की बजाए और बदहाल हुई भारतीय अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने की बजाए कांग्रेस पार्टी के पीछे पड़ी है. आरजीएफ और अन्य संगठनों के खिलाफ दिए गए जांच के आदेश दुर्भावनापूर्ण, मनमाने तरीके से लिया हुआ गैर कानूनी कदम है जो दिखाता है कि ये लोग कितना नीचे गिर गए हैं.'
इससे पहले भी, कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इन संस्थानों के बारे में सवाल उठाए थे. जब सरकार को अपने सभी दानदाताओं की सूची और सभी विदेशी स्रोतों से प्राप्त राशि को सार्वजनिक करने के लिए कहा था.
राजीव गांधी फाउंडेशन की ओर से सफाई देते हुए, सिंघवी ने उल्लेख किया कि हर बार सरकार इस पर सवाल उठाती है और उन्हें पूरा ट्रक भर के टैक्स पेपर के कागजात सौंपे जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आरजीएफ अपने एनजीओ के साथ बिना केंद्र के दबाव के काम करना जारी रखेगा.