दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा, राहुल की PC रद्द - lok sabha election 2019

सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेस पार्टी पर भारी पड़ रहा है. राहुल गांधी को अपनी पीसी रद्द करनी पड़ी. पार्टी ने इसे निजी बयान करार दिया है.

प्रेस वार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Mar 22, 2019, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: सैम पित्रोदा के पाकिस्तान और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है. पित्रोदा को लोगों ने निशाने पर ले लिया, साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला है. हालांकि, कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से पल्ला झाड़ा है. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी इस बयान के लिए जिम्मदार नहीं है.

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पित्रोदा के बयान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह हमारी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं और जो पार्टी का हिस्सा नहीं है, ऐसे व्यक्ति के बयान के लिए कांग्रेस जिम्मेदार नहीं है.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला.

सुरजेवाला ने सैम पित्रोदा पर पार्टी की तरफ से सफाई देते हुए साफ कर दिया कि उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं और कोई व्यक्ति यदि पार्टी से जुड़ा हुआ भी है, तो उसके व्यक्तिगत बयान को पार्टी का बयान नहीं माना जा सकता है.

पढ़ें-एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस का 'पित्रोदा मिसाइल', मोदी बोले- माफ नहीं करेगी जनता

बता दें, सैम पित्रोदा राजीव गांधी से लेकर राहुल तक के समय में कांग्रेस के सदस्य रहे हैं. राजीव गांधी के पीएम रहते भारत में सूचना क्रांति के लिए सैम की भूमिका को हमेशा सराहा जाता रहा है.

दरअसल, आज दिन में कांग्रेस पार्टी की स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करने वाले थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया राहुल का इंतज़ार कर रही थी, तभी सैम पित्रोदा का बयान सामने आ गया.

प्रेस वार्ता में राहुल की पीसी के सवाल पर सुरजेवाला ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया

पढ़ें-कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे PAK को देना ठीक नहीं: सैम पित्रोदा

बता दें, एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि पुलवामा से लेकर मुंबई आतंकी हमले में पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और मोती लाल वोरा शामिल हुए. मीडिया ने जब राहुल के न आने का सवाल किया, तो उन्होंने इसे टाल दिया और कहा कि राहुल जल्द ही मीडिया के सामने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details