नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर उठ रहे सवालों पर गृह मंत्रालय ने उनसे जवाब मांगा है. इस पर कांग्रेस पार्टी ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सिंह सुरेजवाला ने कहा कि चुनाव में हार के डर से भाजपा प्रपंच कर रही है.
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकारचार चरण के चुनाव के बाद अपनी हार स्वीकार कर चुकी है, ऐसे में भाजपा राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि फरेब कर दस्तावेज इकट्ठा करने वाली मोदी सरकार को जनता ही जवाब देगी.
दरअसल भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ने राहुल की नागरिकता पर सवाल उठाया है, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यमन स्वामी काफी समय से राहुल गांधी को विदेशी नागरिक कह कर उन पर आरोप लगा रहे हैं, स्वामी ने दस्तावेज भी पेश किए हैं.
नागरिकता मामलों के डायरेक्टर बीसी जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कहा कि "मंत्रालय को डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी से शिकायत मिली है कि आप यूके में रजिस्टर्ड बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक और सचिव पद पर रहे हैं"
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि जिन जस्तावेज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी, और जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था, उसी दस्तावेज को लेकर भाजपा नेता गृह मंत्रालय शिकायत लेकर पहुंच गए.
उन्होंने कहा कि आनन-फानन में मोदी सरकार के गृह मंत्री ने राहुल गांधी को नोटिस भी जारी कर दिया. जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सबके सामने है.