पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस पार्टी के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही तिवारी ने कहा था कि जब चुनाव पूरे जोर-शोर से चल रहा था, तब राहुल गांधी शिमला में प्रियंका के साथ पिकनिक मना रहे थे.
तिवारी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि तिवारी आरजेडी के आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं और उनकी भाजपा तथा जेडीयू से मिलीभगत है और वह उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने नेता पर लगाम लगाएं. हमें आरजेडी नेता का कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर गिरिराज सिंह और शहनवाज हुसैन जैसी भाषा बोलना स्वीकार नहीं. मिश्रा ने कहा कि गठबंधन का एक धर्म होता है, जिसका पालन सभी पक्षों को करना चाहिए.