दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आर्थिक समीक्षा से लगता है, सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं : कांग्रेस - govind vallabh

हर वर्ष आम बजट से पहले वित्त मंत्रालय आर्थिक समीक्षा जारी करता है. इस वर्ष की आर्थिक समीक्षा पर कांग्रेस ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं है. कांग्रेस ने दावा किया कि इस वर्ष की आर्थिक समीक्षा में देश की आर्थिक स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

congress on economic survey of india
कांग्रेस की प्रेस वार्ता

By

Published : Jan 31, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा की आलोचना करते हुए दावा किया कि सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि शनिवार को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बताएं कि 45 साल की सबसे भयावह बेरोजगारी कैसे दूर होगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मोदीनोमिक्स का पहला और आखिरी अध्याय नोटबन्दी था. इसके बाद 'खालीनॉमिक्स' जैसा शब्द लाया गया.'उन्होंने दावा किया कि इस आर्थिक समीक्षा में आर्थिक विषमता और राजकोषीय घाटे के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.'

वल्लभ ने कहा, ' 2024 में पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का एक बार फिर संकल्प लिया गया. लेकिन कोई रूपरेखा नहीं दी गई. सरकार को आर्थिक समीक्षा में एक अध्याय यह रखना चाहिए था कि नोटबन्दी का असर कब तक होगा.'

उन्होंने कहा, 'आशा करता हूं कि वित्त मंत्री बताएंगी कि 45 साल की सबसे बड़ी बेरोजगारी कैसे दूर होगी.'

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने कहा, 'मोदी सरकार के व्यापक कुप्रबंधन के कारण देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. हम बहुत भारी मंदी का सामना कर रहे हैं. सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करना है.'

उन्होंने कहा , 'मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए तय समयसीमा में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. मुझे उनके बुनियादी ज्ञान पर संदेह हो रहा है.' गौड़ा ने दावा किया कि आर्थिक समीक्षा से लगता है कि इस सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है.

पढ़ें-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, विकास का अनुमान 5 फीसदी रखा

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार और उद्योग जगत में विश्वास का बहुत अभाव है. 'टैक्स टेररिज्म' के कारण उद्योग जगत के लोगों में भय है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details