दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल हिंसा : कांग्रेस ने तोड़ी चुप्पी, ममता से पूछा- कब खत्म होगी हिंसा - bjp in bengal

लोकसभा चुनाव बंगाल में हो रही हिंसा पर चुप रही कांग्रेस को इस बात की उम्मीद थी कि केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनती है तो ममता बनर्जी के सहयोग से केंद्र में सरकार बना सकती है. लेकिन चुनाव बाद भी हिंसा नहीं रुकने पर कांग्रेस ने टीएमसी और ममता सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें क्या कहा

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

By

Published : Jun 22, 2019, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा खत्म नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि जहां पूरे देश में चुनाव के बाद शांति है वहीं बंगाल में अभी भी हिंसा जारी है, यह अब खत्म होना चाहिए.

बता दें, लोकसभा चुनावों के दौरान बंगाल में हुई हिंसा पर कांग्रेस ने चुप्पी साधे रखी थी. लेकिन चुनाव बाद भी जारी हिंसा पर कांग्रेस ने टीएमसी और राज्य सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

चौधरी ने कहा कि चुनाव खत्म हो गए हैं और अब ममता सरकार को कानून व्यवस्था में सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा बंद होनी चाहिए.

बंगाल के 24 परगना जिला स्थित भाटपारा में हाल ही में उपचुनाव हुए जिसमें भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को हरा दिया है. चुनाव बाद हिंसा भड़क उठी. इस दौरान पुलिस की गोली से 2 लोगों की मौत हो गई और 7 से ज्यादा लोग घायल हुए. 2 लोगों की मौत पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि ममता सरकार पुलिस से हिंदुओं पर हमला करवा रही है ऐसे में कांग्रेस की अब मजबूरी हो गई है कि बंगाल में अपना स्टैंड ले.

जानकारी देते संवाददाता

पढ़ें-BJP की टीम पहुंची बंगाल, हिंसा पर शाह को सौंपेगी रिपोर्ट

कांग्रेस ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा हो रही है और सरकार को चाहिए कि वह राज्य में शांति बहाल करे. केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध करना कांग्रेस की राजनीतिक मजबूरी है लेकिन पिछले कई सालों में कांग्रेस ने पहली बार बंगाल सरकार के खिलाफ स्टैंड लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details