नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के बाद पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह ने भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है.
इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया शिंदे ने कहा, 'चुनावों के दौरान या टिकट वितरण के समय सबको खुश रखना मुश्किल होता है. असन्तुष्ट लोगों को थोड़ा धैर्य बना कर रखना चाहिए.'
बता दें कि अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ने के दौरान कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी अब ठेकेदारों की हो गई है, जिसमें चुनवों के टिकट को लेकर खरीद फरोख्त भी की जाती है. उन्होंने पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को बताते हुए यह भी कहा था कि पार्टी के कुछ लोग ही कांग्रेस को देश से खत्म करना चाहते हैं.