दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तंवर के बाद संपत सिंह ने छोड़ी कांग्रेस, पार्टी बोली- 'असंतुष्ट लोगों को खुश करना मुश्किल है'

कांग्रेस में मचा कोहराम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पार्टी को अशोक तंवर से झटका पड़ने के बाद, अब पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह से भी बड़ा झटका मिला है. दरअसल, संपत सिंह ने भी कांग्रेस का दामन त्याग दिया है. साथ ही उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जानें क्या कुछ बोले संपत...

By

Published : Oct 7, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 8:44 PM IST

पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह

नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के बाद पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह ने भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है.

इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया शिंदे ने कहा, 'चुनावों के दौरान या टिकट वितरण के समय सबको खुश रखना मुश्किल होता है. असन्तुष्ट लोगों को थोड़ा धैर्य बना कर रखना चाहिए.'

मीडिया से बातचीत करतीं सुप्रिया शिंदे

बता दें कि अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ने के दौरान कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी अब ठेकेदारों की हो गई है, जिसमें चुनवों के टिकट को लेकर खरीद फरोख्त भी की जाती है. उन्होंने पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को बताते हुए यह भी कहा था कि पार्टी के कुछ लोग ही कांग्रेस को देश से खत्म करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस में कोहराम : तंवर का इस्तीफा, अदिति-निरुपम की सीधी चुनौती

इस वक्तव्य पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा, 'अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उससे पहले वह भारतीय युवा कांग्रेस के भी अध्यक्ष थे. उनके इस वक्तव्य से पता चलता है कि पार्टी में तभी तक सब कुछ अच्छा रहता है, जब तक वह किसी पद पर बने हुए हैं. मैं बस यही पूछना चाहूंगा कि क्या यह सारी बातें सिर्फ इसलिए की जा रही थी क्योंकि वह पार्टी छोड़ने का कोई बहाना ढूंढ रहे थे?'

मीडिया से बातचीत करते प्रणव झा

अशोक तंवर के लगाए हुए आरोपों को खारिज करते हुए प्रणव झा ने यह भी कहा कि पार्टी में सामन्जस्य अभी भी बना हुआ है और पार्टी के सभी सदस्य भाजपा को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2019, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details