दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कांग्रेस हमलावर, केंद्र सरकार से मांगी सफाई - अनंत कुमार हेगड़े का देवेंद्र फडणवीस पर बयान

भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए फडणवीस को तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था. इस पर कांग्रेस भी हावी हो गई और केंद्र सरकार से सफाई की मांग कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

congress-reaction-on-anant-kumar-hegde-statement-on-devendra-fadnavis etv bharat
कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया

By

Published : Dec 2, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:35 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने अपनी पार्टी और महाराष्ट्र में कुछ समय के लिए दोबारा बनी फडणवीस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र सरकार से सफाई मांगी है.

इस मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया ने कहा, 'अनंत कुमार हेगड़े ने अपनी पार्टी और महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. महाराष्ट्र की सरकार इस बात पर पूरा अध्ययन करे और इस पर कार्रवाई करे.'

कांग्रेस सांसद पी एल पुनिया से हुई बातचीत

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को भी स्पष्टीकरण जरूर देना चाहिए. हालांकि, अनंत कुमार हेगड़े द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को खारिज करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सफाई में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बने रहने के दौरान किसी भी तरह के नीतिगत फैसले नहीं लिये हैं.'

ये भी पढ़ें :'40 हजार करोड़ के लिए बने थे सीएम', फडणवीस ने दिया ऐसा जवाब

वहीं, पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार को इस बात का जवाब देने की जरूरत है और अनंत कुमार हेगड़े से भी पूछताछ करनी चाहिए कि उन्होंने किस आधार पर इतना बड़ा आरोप लगाया है.

इस मुद्दे पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'एक केंद्रीय मंत्री ने खोली मोदी सरकार की पोल, भाजपा का महाराष्ट्र विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ. क्या संघीय ढांचे को पांव तले रौंद दिया गया, क्या जनता व किसान की भलाई का ₹40 हजार करोड़ एक षड्यंत्र से वापस ले लिया गया? प्रधान मंत्री जबाब दें!'

रणदीप सुरजेवाला द्वारा किया गया ट्वीट
Last Updated : Dec 2, 2019, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details