नई दिल्ली :लाल किले में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'यह पूरी तरह से व्यथित करने वाला है कि पिछले 61 दिनों से शांतिपूर्ण चल रहा किसान आंदोलन अचानक हिंसक कैसे हो गया.
उन्होंने कहा कि 'हम बर्बरता और हिंसा का कतई समर्थन नहीं करते.' साथ ही उन्होंने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की भूमिका पर भी सवाल उठाए, जिनका नाम किसानों के आंदोलन के दौरान लालकिले पर 'निशान साहिब' या सिख धार्मिक ध्वज लगाने के बाद जांच के दायरे में आया है.
उनका कहना है कि ' ये बहुत ही आश्चर्यजनक है कि दीप सिद्धू जिसने लाल किले पर झंडा लगाया वह भाजपा से जुड़ा है. तस्वीरों से पता चला है कि वह पीएम के आवास में भी जाता रहा है. उसकी अमित शाह, सनी देओल और हेमा मालिनी के साथ भी तस्वीरें हैं. इस सबकी जांच की जरूरत है.'
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पार्टी का दृढ़ता से मानना है कि लाल किले में किसी अन्य झंडे के लिए कोई जगह नहीं है. केंद्र सरकार और उसके मंत्रियों पर सवाल उठाते हुए सुप्रिया श्रीनेट ने कहा, 'नरेंद्र सिंह तोमर कहते रहे हैं कि हिंसा होगी, क्या उनके पास छठी इंद्री है? क्या उन्हें पहले से कुछ पता था? और अगर कोई खुफिया रिपोर्ट थी, तो जो गड़बड़ी और संकट पैदा करने वाले थे, उनकी पहचान क्यों नहीं की गई. एजेंसियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.'
कई सवालों का जवाब दिया जाना जरूरी