नई दिल्ली. कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भड़की हिंसा की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में 16 मई की रात को ही चुनाव प्रचार रोकने के फैसले पर सवाल खड़ा किया और दावा किया कि आज लोकतंत्र के इतिहास का 'काला दिन' है, क्योंकि आयोग ने प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को रैलियों की इजाजत दी.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'लोकतंत्र के इतिहास में आज काला दिन है. पश्चिम बंगाल पर चुनाव आयोग के आदेश में अनुच्छेद 14 और 21 के अंतर्गत जरूरी प्रक्रिया का अनुपालन नहीं हुआ है तथा आयोग ने सबको समान अवसर देने के संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन भी नहीं किया.
उन्होंने कहा कि यह संविधान के साथ किया अक्षम्य विश्वासघात है. सुरजेवला ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में 11 शिकायतें की गईं. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पार्टी ने कहा कि भाजपा ने हिंसा में भागेदारी की. लेकिन आयोग ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की..
सुरजेवाला ने कहा, 'अब मोदी की आज रैली होने वाली है. लिहाजा, उनका पक्ष लिया गया है. क्या यह एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था के कामकाज में शर्मनाक गिरावट नहीं है.'