दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं, चुनाव आयोग से कांग्रेस ने पूछे सवाल - त्रिपुरा चुनाव

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. उनका कहना है कि पीएम मोदी बार-बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं फिर भी चुनाव आयोग उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

अभिषेक मनु सिंघवी

By

Published : Apr 29, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को एक बार फिर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मुद्दे पर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 11 अप्रैल को चुनावों के दौरान बूथ कैप्चरिंग के मुद्दे का उल्लेख करते हुए त्रिपुरा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में फिर से मतदान की मांग की है.

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पिछले एक महीने से पीएम मोदी बार-बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. वह वोट हासिल करने के लिए सेना के नाम का उपयोग कर रहे हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी का बयान.

उन्होंने पीएम मोदी के हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए गए साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पुलवामा हमले का उल्लेख किया और वोटों के लिए अपील की.

सिंघवी ने कहा कि 'हमने इस मुद्दे पर दस बार चुनाव आयोग के पास अपनी शिकायतें पहुंचाईं, लेकिन हम यह नहीं समझ पा रहें है कि पीएम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग क्यों हिचकिचा रहा है. कुछ नही तो कम से कम 48 घंटों के लिए पीएम मोदी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध तो लगाया ही जा सकता है.'

पढ़ेंः गिरिराज सिंह पर सख्त हुआ EC, 'भड़काऊ भाषण' पर मिला नोटिस

त्रिपुरा चुनावों पर चिंता जताते हुए कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि यह साबित हो गया है कि 11 अप्रैल को राज्य में चुनावों के दौरान बूथ कैप्चरिंग हुई थी. इसलिए वह त्रिपुरा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में फिर से चुनाव कराने की मांग कर रहे है.

मीडिया को संबोधित करते हुए, कांग्रेस त्रिपुरा इकाई के प्रमुख प्रद्योत देव बर्मन ने कहा, 'त्रिपुरा एक सीमावर्ती राज्य है और हम भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करते हैं. इसलिए, यदि हम इतने छोटे राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहते हैं, तो इसका प्रभाव पड़ेगा. वह भी बहुत नकारात्मक रूप से.'

देव बर्मन का बयान.
Last Updated : Apr 29, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details