कोलकाता : उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रैली निकाली. तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है.
टीएमसी की महिला इकाई ने कोलकाता में हाथरस की घटना के खिलाफ रैली निकाली और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
पढ़ें-प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा सरकार प्रायोजित, पुलिस पर भरोसा नहीं : भाजपा
वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में लोकसभा सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए. कांग्रेस ने बेरोजगारी के साथ राज्य में कानून व्यवस्था का भी मुद्दा उठाया और ममता बनर्जी की सरकार को घेरने की कोशिश की.