दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का येदियुरप्पा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, मोदी-शाह से जवाब मांगा - अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर ऑपरेशन कमला को अंजाम दिया

कांग्रेस ने सीएम येदियुरप्पा के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर येदियुरप्पा के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. वीडियो में कथित तौर कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा कह रहे हैं कि शाह के निर्देश पर ऑपरेशन कमल चलाया गया था. पढ़ें विस्तार से

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेस

By

Published : Nov 2, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 9:05 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कुछ कथित वीडियो का हवाला देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए.

वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि इस मामले पर उच्चतम न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए और आने वाले दिनों में कांग्रेस इन नये साक्ष्यों के साथ शीर्ष अदालत का रुख भी करेगी.

येदियुरप्पा के खिलाफ कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, 'येदियुरप्पा के नए वीडियो सामने आए हैं जिनमें कांग्रेस और जद(एस) विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात हो रही है. हम कहते आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के तहत भाजपा विरोधी विधायकों को खरीदने और विरोधी दलों की सरकारों को अस्थिर करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. अब येदियुरप्पा के वीडियो से यह सिद्ध भी हो गया है.'

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता

उन्होंने कहा, 'यह बहुत चिंता का विषय है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि फैसला बगावत करने वाले विधायकों के पक्ष में होगा और वो चुनाव लड़ सकते हैं. इसका का क्या मतलब है? क्या उनको यह भरोसा है कि वह उच्चतम न्यायालय का दुरुपयोग कर सकते हैं?'

कर्नाटक : येदियुरप्पा सरकार के 100 दिन पूरे, जानें क्या बोले सीएम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा,' हम आशा करते हैं कि उच्चतम न्यायालय इसका संज्ञान लेगा. हम भी ताजा सबूत के साथ उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे.' उन्होंने यह भी कहा, 'हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से जवाब चाहते हैं. देश के लोग भी इनसे जवाब की उम्मीद कर रहे हैं.'

Last Updated : Nov 2, 2019, 9:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details