दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा पर बोली कांग्रेस- शांति व सौहार्द के लिए हम केंद्र व राज्य सरकार के साथ - delhi violence

दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के अपील की है कि वे बंटवारे की राजनीति से ऊपर उठकर देश की राजधानी में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करें. बता दें कि पूर्वोत्तर दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोग घायल हैं.

congress press briefing on delhi violence
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस की प्रेस वार्ता

By

Published : Feb 25, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:44 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बीच कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार से अपील की है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करें.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार की शाम मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि महात्मा गांधी के भारत में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीतिक साझेदारी और विचारों से ऊपर उठकर आगे आएं और राजधानी में शांति सुनिश्चित करें.

दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस का बयान

उन्होंने कहा कि राजधानी में हो रही हिंसक घटनाओं ने देश को झकझोर कर रख दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

सुरजेवाला ने कहा कि यह गांधी, नेहरू और पटेल का भारत है, क्या कोई भी भारतीय नागरिक इस हिंसा को स्वीकार करेगा? उन्होंने दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों पर हमले की कड़ी निंदा की.

उन्होंने कहा कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कांग्रेस हर तरह से केंद्र और राज्य सरकार के साथ है.

पढ़ें-LIVE : दिल्ली हिंसा में 10 की मौत, 150 घायल, अमूल्य पटनायक ने कहा- सुरक्षाबल पर्याप्त, शांति बनाए रखें

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details