नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजे आने के बाद विभिन्न जिलों में डीडीसी प्रमुखों को चुनने में गुपकर गठबंधन को समर्थन देने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि डीडीसी में गुपकार को समर्थन देने के संदर्भ में फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है.
कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था लेकिन, कई व्यवधान थे, जो आम व्यवधान नहीं थे. कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. वह विभाजन की राजनीति नहीं करती और कश्मीर एवं जम्मू दोनों क्षेत्रों को बराबर मानती है.