नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने कोविड-19 महामारी के दौरान एनईईटी और जेईई परीक्षा आयोजित कराने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सरकार की विफलताओं के कारण छात्रों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए और यह समय है जब केंद्र को कोई भी निर्णय लेने से पहले छात्रों की आवाज सुननी चाहिए.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए आप पर निर्भर हैं. इसलिए यदि आपके भविष्य के बारे में कोई निर्णय लेना है तो यह महत्वपूर्ण है कि इसे आपकी सहमति से लिया जाए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरा संदेश भारत सरकार के लिए है. आपने पहले ही उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है, आपने उन्हें चोट पहुंचाई है. कृपया उन्हें सुनें और शांति से इसका समाधान करें.
राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आप छात्र हैं और आप इस देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने जा रहे हैं. हर कोई कोविड के दौरान हुई लापरवाही को समझता है. इसकी वजह से काफी तबाही हुई है, आर्थिक संकट से देश को गुजराना पड़ा है. लेकिन मुझे समझ में नहीं आता है कि आपको क्यों परेशानी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला आम सहमति और बातचीत के बाद किया जाना चाहिए.