नई दिल्ली : कांग्रेस ने अपनी सभी राज्य इकाइयों को आदेश दिया है वे बुधवार को राज्य मुख्यालयों पर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन करें.
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बिल का सबसे अधिक विरोध असम में हो रहा है, जहां बिल के विरोध में मंगलवार को एक दिन बंद भी रखा गया. जनता बागी होकर सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इससे वहां के हालात बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं.
दूसरी तरफ आइसा ने दिल्ली के जंतर मंतर पर सिटिजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में विभिन्न लेफ्ट छात्र संगठनों के कार्यकर्ता और पूर्वोत्तर भारत के छात्र आदि शामिल हुए. इन प्रदर्शनकारी छात्रों ने सीएबी की प्रति भी जलाई.