नई दिल्ली : मणिपुर में नौ विधायकों द्वारा भाजता नीत सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सियासी संकट पैदा हो गया है. विधयाकों के समर्थन वापस लेने और इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की सरकार अल्पमत में आई गई है. इस बीच कांग्रेस पार्टी राज्य में नई सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है.
पार्टी ने वरिष्ठ नेता अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाया है. वह मणिपुर कांग्रेस प्रभारी गौरव गोगोई के साथ आज एक विशेष विमान से इम्फाल पहुंचेंगे. पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं को राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर बनाए रखने और सरकार गठन की दिशा में समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि भाजपा के तीन भाजपा विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायक, एक निर्दलीय विधायक और एक टीएमसी विधायक ने राज्य सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.