दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस कर सकती है समर्थन - कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जनता दल सेकुलर (जेडीएस) की ओर से देवेगौड़ा उम्मीदवार बनेंगे. देवेगौड़ा को कांग्रेस का साथ भी मिल सकता है. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

congress-on-supporting-hd-deve-gowda-for-rajya-sabha-election-in-karnataka
कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व पीएम एचडी

By

Published : Jun 8, 2020, 12:15 PM IST

बेंगलुरु : राज्यसभा चुनाव के लिए एचडी देवगौड़ा जेडीएस की ओर से प्रत्याशी बनेंगे. क्या कांग्रेस देवेगौड़ा के नामांकन का समर्थन करेगी ? इस सवाल पर कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि हमारी नेता सोनिया गांधी इस संबंध में अंतिम फैसला लेंगी.

डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. उन्होंने कहा, 'हम स्पष्ट करते हैं कि हम भाजपा के किसी तीसरे उम्मीदवार को राज्यसभा चुनाव जीतने नहीं देना चाहते.'

इससे पहले बेंगलुरु में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने एक बैठक की. इसमें कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और डीके शिवकुमार की मौजूदगी में राज्य के पार्टी विधायक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details