नई दिल्ली: कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा, 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी'.
दरअसल, एक दिन पहले ही स्मृति ने अमेठी ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इसमें शैक्षणिक विवरण को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा स्मृति ईरानी पर तंज, देखें प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अब एक नया सीरियल बनना चाहिए, जिसका नाम 'क्योंकि मंत्री भी ग्रेजुएट थी' रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'इसकी शुरुआती लाइन होगी- क्वॉलिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं. एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते हलफनामे नए हैं...क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी.'
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक तस्वीर भी साझा की है. इसमें उन्होंने 2004, 2011, 2014 और 2019 के हलफनामे को डाला और चुटकी ली.
लोकसभा चुनाव के लिए स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी से नामांकन भरा था. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं की है. स्मृति ने बताया कि उन्होंने 1991 में सेकेंडरी स्कूल परीक्षा और 1993 में सीनियर सेंकेडरी स्कूल परीक्षा पास की.
गौर करने वाली बात यह है कि 2014 के चुनावों के लिए दिए अपने हलफनामे में उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि उन्होंने 1994 में यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था.
स्मृति पर हो रहे हमले पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में, कांग्नेस ने हर तरह से मुझ पर हमला किया है. मेरे पास उनके लिए केवल एक संदेश है, जितना अधिक आप मेरा अपमान करेंगे, जितना अधिक आप मुझ पर हमला करेंगे, उतना ही ज्यादा मैं अमेठी में कांग्रेस के खिलाफ काम करूंगी.