नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि कानूनों को निष्प्रभावी करने के मकसद से पंजाब विधानसभा में चार विधेयकों को पारित किए जाने को मंगलवार को ऐतिहासिक कदम करार दिया और कहा कि पंजाब ने नरेंद्र मोदी सरकार को अपनी 'गलती' सुधारने का मौका दिया है.
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि अगर पंजाब के विधेयकों को अटकाने की कोशिश होती है, तो किसानों के प्रति भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता को पूरा देश देखेगा.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा पंजाब की विधानसभा में कृषि विधेयकों को पारित किए जाने के कारण आज एक ऐतिहासिक दिन है. यह सकारात्मक दिशा में रचा गया इतिहास है.
सिंघवी ने कहा हमने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश के मुताबिक एक आदर्श विधेयक का मसौदा तैयार किया था और सुझाव के तौर पर कांग्रेस शासित राज्यों के पास भेजा गया था. पंजाब ने इसको लेकर पहल की और विधेयक पारित किए.
पढ़ें-पंजाब : कृषि कानूनों के खिलाफ कैप्टन के साथ आए सिद्धू
उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने अहंकार का परिचय देते हुए हालिया संसद सत्र के दौरान कृषि विधेयकों को पारित किया और यह सब नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा भाजपा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को वैकल्पिक बनाकर इसे खत्म करने का प्रयास किया. इस पर सरकार की तरफ से अब तक जवाब नहीं दिया गया है.