नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सप्ताह भर लंबे अमेरिका दौरे से लौटने के एक दिन बाद कांग्रेस ने रविवार को सरकार की निंदा की और कहा कि ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी समारोह में जनता द्वारा प्रदर्शित जबरदस्त प्यार के बावजूद यह भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका.
कांग्रेस ने हालांकि पाकिस्तान, आतंकवाद से बने लगातार खतरे और जम्मू एवं कश्मीर पर मोदी के रुख का समर्थन किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक बयान में कहा, 'कांग्रेस निराशा के साथ कहती है कि ह्यूस्टन के समारोह में जनता की गर्मजोशी और विशेष मित्रता के बावजूद बहुप्रचारित मोदी-ट्रंप मुलाकात भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी.
शर्मा ने कहा कि दौरे का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समारोहों को न्यायोचित ठहरा सके.
शर्मा ने कहा, 'प्रधानमंत्री अमेरिकी बाजार को निर्यात के लिए वरीयता की सामान्यीकृत प्रणाली (जीएसपी) को बहाल करने, भारतीय पेशेवरों के लिए एच1-बी वीजा की संख्या घटाए जाने के कदम और वीजा शुल्क में भारी वृद्धि को वापस लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को राजी नहीं कर पाए.'
उन्होंने कहा कि व्यापार सौदा पूरा न हो पाने से उद्योग और निर्यातकों को निराशा हाथ लगी.
शर्मा ने कहा कि मोदी की अन्य राष्ट्राध्यक्षों व शासनाध्यक्षों से मुलाकात नियमित गतिविधि थी और यह यूएनजीए में मानक प्रक्रिया का हिस्सा थी. उन्होंने कहा, 'इनका कोई खास महत्व नहीं है, जैसा कि सरकार-भाजपा के प्रोपेगंडा में दावा किया गया है. प्रधानमंत्री के दौरे पर भाजपा का उत्साह हास्यास्पद है और इसमें जश्न का कोई कारण नहीं है.'