दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के कारण देश का लोकतंत्र खतरे में, इसे बचाने की जरूरत : कांग्रेस - कर्नाटक में राजनीतिक उथल पुथल

कर्नाटक के बाद गोवा में कांग्रेस को झटका लगा है. यहां भी कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गये. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी भारत से बातचीत कर प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी.

By

Published : Jul 11, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस-JDS विधायकों के विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद गोवा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां कांग्रेस को भनक तक नहीं लगी और गोवा के 10 विधायक रातों-रात पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी भारत से बातचीत कर प्रतिक्रिया दी है.

बयान देते कांग्रेस के राशिद अल्वी.

जब डीके शिवकुमार विधायकों को मनाने महाराष्ट्र के एक होटल में पहुंचे तो विधायकों ने कांग्रेस और शिव कुमार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

इन दिनों हालात ऐसे हैं कि कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को बचा नहीं पा रही है लगातार कर्नाटक और गोवा के बाद यह संकट अब दूसरे राज्यों पर मंडराने लगा है. कांग्रेस को लगता है कि कर्नाटक और गोवा के बाद अब मध्य प्रदेश की बारी होगी.

पढ़ें: CM सावंत बोले- कांग्रेस के विधायक खुद हुए बीजेपी में शामिल, जानें क्या कहा विधायकों ने

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'मोदी सरकार चाहती है कि किसी देश में एक ही पार्टी का शासन हो इसलिए हर राज्य से दूसरी पार्टी की सरकारों को खत्म कर देना चाहती है.'
गोवा में जो कुछ भी हुआ उसके लिए कांग्रेस भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है. अल्वी ने कहा, 'देश के अंदर लोकतंत्र खतरे में है. हमें इसके लिये लड़ाई लड़नी होगी. नहीं तो आने वाले कल में मौजूदा बीजेपी देश को कहां ले जाएगी, किसी को पता नहीं.'

बता दें, कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन की सरकार अपनी अंतिम सांसे ले रही हैं. तो वहीं, गोवा में मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद कमजोर पड़ी भाजपा सरकार को कांग्रेस के ही विधायक भाजपा में शामिल होकर मजबूती देने लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस का मानना है यह सब कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त के कारण हो रहा है और इसके लिए कांग्रेस मोदी और शाह की जोड़ी को जिम्मेदार ठहरा रही है.

Last Updated : Jul 11, 2019, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details