मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने कहा है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे. इस निमित्त पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक कांग्रेस हाईकमान से सलाह लेंगे.
चह्वाण ने कहा, 'हम जयपुर में हैं, हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और भविष्य के राजनीतिक रुख के लिए सलाह लेंगे.'
चह्वाण ने कहा कि वह एक स्थिर संगठन बनाने के पक्ष में हैं.
कांग्रेस सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि शिवसेना सरकार बनाती है तो उसे बाहर से समर्थन पर भी विचार किया जा सकता है.
पढ़ें - महाराष्ट्र : बीजेपी का सरकार बनाने से इनकार, शिवसेना पर जनादेश के अनादर का आरोप
संजय राउत बोले - राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा
वहीं इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और अगर उन्होंने ऐसा कहा कि तो इसका मतलब है कि हर हाल में सीएम शिवसेना का ही होगा.